बगहा: जर्जर हो चुके पुल और सड़क पर सता रहा बड़े हादसे का डर

0
67

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा:अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड बगहा एक के बडगांव पंचायत स्थित मिश्रौली गांव वार्ड नंबर 14 में जाने वाली जर्जर हालत में पुल और सड़क ग्रामीणों की परेशानी का सबब बन गया है। सड़क और पुल गांव को एन एच 727 मुख्य मार्ग और अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ने के लिए एकमात्र रास्ता है। इस रास्ते से गांव के सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है। गांव दलित लोगो का बस्ती है।बरसात में सड़क पर 4 फीट ऊंची पानी बहता है।जो छोटे छोटे बच्चो और बुजुर्गो के लिए अनहोनी होने की नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।वही जर्जर पुल के कारण ग्रामीण आवागमन से भी कतराते हैं।कभी भी अनहोनी हो सकता है।ग्रामीण नरेश राम,विनोद राम,रामजी राम,लक्ष्मण राम, रामेश्वर राम,छविरंजन राम,गणेश,प्रसाद,प्रभुनाथ शर्मा,रामानंद शर्मा,चंद्रमोहन शर्मा,सुभावती देवी,रीता देवी,रिंकी देवी,चंपा देवी, कुन्ती देवी के मुताबिक यह पुल और ईंट की सोलिंग द्वारा निर्मित सड़क काफी वर्षों पहले बना था, जिस कारण इसकी जर्जर स्थिति हो चुकी है। पुल की जर्जर हालत होने के कारण किसी भी वक्त इस पुल पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल से प्रतिदिन दर्जन भर गांवों के ग्रामीण गुजरते हैं।मिश्रौली गांव के लोगों का यह मुख्य रास्ता है, जिस पर पुल बना हुआ है। ग्रामीणों को डर सता रहा है कि यदि यह पुल जर्जर होने के कारण टूट गया तो उनका शहर से संपर्क टूट जाएगा और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।यह पुल गांव से मुख्यालय जाने वाली पुल और सड़क जर्जर बना हुआ है। गांवों के लोगों का आवागमन रहता है। गांव के लोगों का यह मुख्य रास्ता है। इस पुल की जर्जर हालत हो चुकी है, यह कभी भी टूट सकता है। ग्रामीण नरेश राम ने कहा कि जर्जर हालत में यह पुल टूट गया तो ग्रामीणों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो जाएगी।जनप्रतिनिधियों से कई बार आग्रह करने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा।सभी ग्रामीणों का विभाग से आग्रह है कि इस पुल को जल्द बनाया जाए। ग्रामीण प्रभूनाथ शर्मा ने कहा कि इस पुल की हालत काफी जर्जर है। हमें शहर या बाजार आने जाने के लिए इस पुल से गुजरते हैं। इस पुल पर लोडिंग सवारी गाड़ी गुजारने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।प्रशासन या जनप्रतिनिधिगण से हमलोग की मांग है की इस पुल और सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here