गुठनी चेकपोस्ट पर 950 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, चालक सहित दो गिरफ्तार

0
34

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान, गुठनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुठनी चेकपोस्ट पर देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई स.अ.नि. म.नि. बिकेश कुमार राय के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, रात लगभग 11:10 बजे उत्पाद छापामारी के दौरान 12 चक्का वाले एक टाटा ट्रक से 950.400 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो. सैदुल्लाह (चालक), पैतृक गांव वैरीया, थाना केशरिया, जिला मोतीहारी, वर्तमान पता वडाडिह, मोतीहारी एवं मो. जका उल्लाह, पिता भोला वैरीया, थाना केसरिया, जिला मोतीहारी, पेशा मास्टर, निवासी वडाडिह के रूप में हुई है। बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है, साथ ही उक्त वाहन को भी जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बड़ी सफलता का श्रेय गुठनी चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारी बिकेश कुमार राय (स.अ.नि. म.नि., सिवान) व उनकी टीम को जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here