चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाया। विधायक उमाकांत सिंह।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों का शिलान्यास शुक्रवार को नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि चनपटिया मझौलिया विधानसभा के मझौलिया के ग्यारह पंचायतों में आजादी के बाद से विकास कार्य नहीं हुआ था। लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में मझौलिया के ग्यारह पंचायतों में सड़कों का जाल सा बिछ गया है। सड़क बन जाने के कारण तिरुवाह के सिकरहाना नदी बांध पर जाने में महज 10 से 12 मिनट समय मझौलिया से लग रहा है। उन्होंने बताया कि बैठनिया भानाचक पंचायत में यादव टोला स्थित मझौलिया राजघाट सड़क से महादलित बस्ती भानाचक तक सड़क बनेगी ।वहीं नौतन खुर्द पंचायत में नौतन खुर्द एम एम जी एस वाई से निर्माण होगा जिसकी लंबाई 2.150 किलोमीटर है।जो मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना (अवशेष) के तहत बन रही हैं इस मौके पर नौतन खुर्द पंचायत के मुखिया सौदागर साह मंडल अध्यक्ष मैनेजर प्रसाद, ओबीसी जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौरसिया,ओमप्रकाश पाण्डेय,पंजाबी सिंह,मदन पटेल ,रमेश पाण्डेय, विंध्याचल गद्दी, आदि दर्जनों भाजपा कार्यकता शामिल थे।
संवेदक विजय कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।