अंचल कार्यालय पर गुंजा रिश्वतखोर कुर्सी छोड़।
राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
आवंटित सीलिंग की भूमि पर कागजाती सुधार नहीं होने को लेकर धोकराहा पंचायत के दर्जनों महादलित परिवारों ने शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए अंचल कार्यालय पर आक्रोष पूर्ण प्रदर्शन किया।
जन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पिंकू कुमार पासवान धनंजय कुमार आदि ने बताया कि महादलित परिवारों को सीलिंग की जमीन आवंटित की गई है। इस भूमि का खतियान पर्चा एवं कागजात सभी के पास उपलब्ध है। परंतु वर्तमान समय में न ही तो हमारी भूमि की रसीद कट रही है और नहीं ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है।
इस समस्या को लेकर पंचायत के संबंधित कर्मचारियों को अवगत कराया गया लेकिन आज तक समाधान नहीं निकला। आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर रहे महादलितों ने राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाया।
प्रदर्शन कारियों ने अंचल अधिकारी मझौलिया को एक आवेदन पत्र देकर आवश्यक जांच पड़ताल करने और संबंधित महादलित परिवारों की भूमि को रजिस्टर टु एवं ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराने की मांग की है।
प्रदर्शन में इंद्रजीत पासवान सुरेश
हजरा दीप नारायण पासवान लक्ष्मीना देवी बालेश्वर पासवान प्रभु हाजरा रामचंद्र हजरा रीता देवी गुड़िया देवी हरेंद्र पासवान लाल परी देवी मैना देवी शीला देवी सुमित्रा देवी रमेश धागड़ जगदीश पासवान मोतीलाल धागड आदि शामिल थे।
हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कारियों ने जमकर नारेबाजी की।