विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
औरंगाबाद: विजयादशमी के पावन अवसर पर मां भारती क्लब गढ़वट पवई दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य भक्ति गंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से हुई तथा अध्यक्ष आजाद कुमार कुशवाहा, सचिव शशि कुमार यादव, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार, उपसचिव गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार एवं उप कोषाध्यक्ष नागेंद्र मेहता ने दीप प्रज्वलित कर मंच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने नवरात्रि की महिमा और शक्ति उपासना के महत्व पर प्रकाश डाला।
एस.एम. राधा कृष्ण झांकी ग्रुप के कलाकारों ने दुर्गा, शिव, पार्वती, काली माता और हनुमान की जीवंत झांकियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित धार्मिक प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, सफल प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। मंच पर महिषासुर वध की झांकी प्रस्तुत होने पर ‘‘जय माता दी’’ और ‘‘हर हर महादेव’’ के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
गायक डी. आनंद ने बताया कि मां दुर्गा का संघर्ष धर्म की विजय और अधर्म के अंत का प्रतीक है। इस अवसर पर पंकज कुशवाहा, अनुज कुशवाहा, नीरज कुमार, धीरेंद्र कुशवाहा, अभिनेत्री रानी कुमारी, अभिनेता मंटू कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बच्चों ने भी अपनी लघु प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष आजाद कुमार कुशवाहा ने किया जबकि तकनीकी सहयोग विकास कुमार ने प्रदान किया।