बाघ के हमले में चरवाहे की मौत, क्षेत्र में दहशत

0
58

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र फिर एक बार बाघ के हमले से दहल उठा। सहोदरा थाना क्षेत्र के दोमाठ पंचायत के कैरी गांव अंतर्गत खेखरिया टोला निवासी चरवाहा किशुन महतो को बाघ ने अपना शिकार बना लिया।सीजानकारी के अनुसार, किशुन महतो रोज़ की तरह भैंस चराने गए थे इसी दौरान उनके साथ दो अन्य चरवाहे भी मौजूद थे। अचानक जंगल की झाड़ियों से निकलकर बाघ ने किशुन महतो पर हमला बोल दिया।

हमले की तीव्रता इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बाघ उन्हें घसीटकर ले गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अन्य चरवाहों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और गांव पहुंचकर लोगों को सूचना दी।घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि बाघ की बढ़ती सक्रियता पर रोक लगाई जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। स्थानीय लोग कहते हैं कि लगातार हो रहे बाघ के हमलों से वे दहशत में जी रहे है जिनका जंगल की ओर जाना अब मुश्किल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here