विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
प्रखण्ड बगहा दो अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के खरहट त्रिभैनी पंचायत के निवासी एवं मुखिया पती भूषण राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान रंग-रसिया में डूबे नज़र आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार का आचरण एक जनप्रतिनिधि की गरिमा के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें मुखिया चुना, उस भरोसे को ऐसे कृत्य कलंकित करते हैं। कई लोगों ने इसे “घटिया मानसिकता” का परिचायक बताते हुए कहा कि मुखिया का दायित्व समाज की सेवा करना है, न कि अश्लीलता और भोग-विलास में लिप्त होना।

इस घटना को लेकर पंचायत क्षेत्र के आम लोग नाराज़ हैं और गांव-गांव में इसकी चर्चा हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जनप्रतिनिधि ही अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर व्यक्तिगत मनोरंजन में डूबे रहेंगे, तो विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच हो और जनप्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया जाए। यह प्रकरण एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि जब लोकतंत्र की नींव जनता का भरोसा है, तो चुने हुए प्रतिनिधियों को उसकी रक्षा करनी चाहिए, न कि उसे कमजोर करने वाला आचरण करना चाहिए। इस वायरल वीडियो का हमारा vyn time न्यूज पुष्टि नहीं करता है।