अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण
भितहा प्रखंड में विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठने जा रहा है। वाल्मीकिनगर के लोकप्रिय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह 4 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 11 बजे झवठिया नाला पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस पुल के बनने से क्षेत्र के हज़ारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
कार्यक्रम को लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष भितहा मुन्ना सिंह ने बताया कि यह शिलान्यास भितहा क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने सभी जदयू–भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने की अपील की है। उपस्थिति में जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पत्रकार विनय राय, नरेश कश्यप, सरपंच प्रतिनिधि रामशंकर यादव, समाजसेवी अंशुमान पाण्डेय,समाजसेवी मूर्त गोंड, समाजसेवी राजकुमार यादव, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।