विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
गोपालगंज। कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी की हत्या की खबर से गोपालगंज और पश्चिम बंगाल का हावड़ा जिला दोनों जगह सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने हावड़ा जिले में सुरेश चौधरी को सीने और गर्दन में तीन गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेश चौधरी हावड़ा में बालू ठेकेदार का काम करता था और इस व्यवसाय में उसकी सक्रियता काफी बढ़ गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड के पीछे बालू माफिया की आपसी रंजिश हो सकती है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।
मूल रूप से गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का गाँव निवासी सुरेश चौधरी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। उस पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं। आपराधिक दुनिया में उसकी गिनती कुख्यात अपराधियों में होती थी। इस वारदात ने न केवल हावड़ा बल्कि गोपालगंज के लोगों को भी हिलाकर रख दिया है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और हत्या के असली कारणों की पड़ताल में लगी हुई है।