भितहा प्रखंड में 9 पंचायतों में कन्या विवाह भवन का शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष की लहर

0
186

अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण, बिहार

भितहा। सोमवार को भितहा प्रखंड के सभी 9 पंचायतों में कन्या विवाह भवन का शिलान्यास कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पंडित एवं प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शिलान्यास के दौरान कहा कि इन भवनों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा बढ़ेगी।

कार्यक्रम में खैरवा पंचायत की मुखिया किरण देवी, सरपंच भोला बैठा, परसौना पंचायत के मुखिया भोला गुप्ता, डीही पकड़ी के मुखिया जितेन्द्र बैठा, मच्छहा पंचायत के मुखिया अशोक गुप्ता, सेमरबारी पंचायत के मुखिया रामाधार यादव, हथुअहवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, भुईधरावा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मजहर हुसैन और चिलवानिया पंचायत के मुखिया संजय यादव समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोगों ने कन्या विवाह भवन को ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल बताया तथा सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here