विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
कमरछीनवा दोन क्षेत्र में थारू समुदाय के लोगों ने सड़क, पुल-पुलिया, बिजली और दूरसंचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान से बहिष्कार करने की घोषणा की।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्वतंत्रता के दशकों बाद भी उनके क्षेत्र में न तो सड़क बनी, न पुल-पुलिया, न ही बिजली और न ही दूरसंचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उनका कहना है कि विकास योजनाओं का लाभ अन्य इलाकों तक सीमित है जबकि थारू बहुल क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षित है।
कैंडल मार्च के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जब तक उनकी बुनियादी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी आवाज़ नहीं सुनी गई, तो आने वाले चुनाव में “वोट बहिष्कार” अभियान को और तेज किया जाएगा। अब यह देखना होगा कि थारू समुदाय के इस शांतिपूर्ण आंदोलन और कैंडल मार्च के बाद सरकार और प्रशासन की नज़र इस उपेक्षित इलाके की ओर जाती है या नहीं।