रमेश ठाकुर – रामनगर पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 01-10-2025
हर साल की भांति इस साल भी धोकरहा गांव में मां दुर्गा की भव्य पूजा-अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। नवरात्रि के अवसर पर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां प्रतिदिन सुबह-शाम भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। पूजा के अंतिम दिन यानी विजयादशमी को विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर बालकिशोर शर्मा एवं शम्भू साह को यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हवन-पूजन के दौरान वातावरण मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो उठा।

आयोजन में मुख्य रूप से लालबाबू राम, सतन साह, सिकंदर यादव, झोटिल यादव, जगन्नाथ साह सहित पूरे गांववासियों का भरपूर सहयोग रहा। गांव के बच्चों और युवाओं ने भी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। पूजा के समापन के साथ ही ग्रामीणों ने एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा बगहा जिला के जिला महामंत्री बालकिशोर शर्मा ने कहा कि “मां दुर्गा की कृपा से गांव में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे, यही हम सबकी प्रार्थना है।”
