जनहित के गंभीर मुद्दों पर समाधान की माँग, सईद सिद्दकी ने उठाई आवाज़

0
54

रमेश ठाकुर – रामनगर पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 01-10-2025

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के पंचायती राज प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सईद सिद्दकी ने बिहार के मुख्यमंत्री के नाम एक खुला पत्र भेजा है।
यह पत्र जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों पर आधारित है, जिसमें समाज और सरकार दोनों से मिलकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की गई है। सईद सिद्दकी ने बताया कि यह पत्र न केवल ईमेल द्वारा भेजा गया है, बल्कि इसे पंजीकृत डाक से भी मुख्यमंत्री कार्यालय सहित संबंधित विभागों और प्रमुख नेताओं को प्रेषित किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल इतना है कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उन्हें दूर करने के लिए ठोस पहल हो।”

पत्र में बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर प्रखंड के दूरस्थ “दोन क्षेत्र” में बुनियादी सुविधा पहुंचाने के लिए और अलग अलग विषयों का उल्लेख किया गया है। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायतों की कार्यप्रणाली, बेरोजगारी और ग्रामीण विकास जैसे बिंदुओं पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता जताई गई है।
सिद्दकी ने कहा कि यदि सरकार और समाज मिलकर पहल करें तो इन समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है। इस पत्र को लेकर स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि पत्र में उठाए गए मुद्दों पर सरकार को गंभीरता से विचार करना पड़ सकता है।
जनता की ओर से भी इस पहल का स्वागत किया जा रहा है और लोगों ने उम्मीद जताई है कि सरकार समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here