रामनगर में दुर्गा पूजा पंडालों का एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर

0
70

रमेश ठाकुर रामनगर पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा पुलिस जिला के रामनगर अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पूजा पंडालों को दिए गए लाइसेंस में अंकित शर्तों की विस्तार से जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी आयोजन समिति सुरक्षा मानकों का पालन करें और पंडालों में अग्निशमन, आपातकालीन मार्ग, विद्युत व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त प्रबंध हों। साथ ही, पंडालों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग व्यवस्था की भी जांच की गई।

एसडीओ और एसडीपीओ ने मौके पर उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों से बातचीत करते हुए उन्हें प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसके अतिरिक्त, जिला से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की उपस्थिति की भी जांच की गई कि वे अपने-अपने निर्धारित स्थल पर समय पर तैनात हैं या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है और लगातार गश्ती दल भी सक्रिय रहेंगे।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखते हुए उत्सव में शामिल हों और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें। प्रशासन का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में मां दुर्गा की आराधना कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here