पर्यटन के क्षेत्र में चंपारण वासियों को मिला 40 करोड़ का सौगात।

0
77

अनिल कुमार शर्मा मझौलियापश्चिम चंपारण

सांसद और विधायक ने भंगहा माई स्थान परिसर और महादेव मंदिर परिसर खैरटिया में लगभग 15 करोड़ की राशि से पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए शिलान्यास किया।
अपने संबोधन में सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक डबल इंजन की सरकार पर्यटन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। जिस तरह अयोध्या में रामलला का मंदिर बना है उसी तरह जनक नंदिनी माता सीता का भव्य और आकर्षक मंदिर सीतामढ़ी में भी बनने जा रहा है।


उन्होंने कहा कि बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना के द्वारा ऐतिहासिक भंगहा माई स्थान परिसर में पर्यटन विस्तार के लिए शिलान्यास किया गया। पर्यटन विभाग द्वारा कुल 40 करोड रुपए की सौगात श्रद्धालुओं को दी गई है। जिसमें भंगहा माई स्थान महादेव मंदिर खैरटिया माता मंदिर सुगौली तथा चंचल बाबा मठ मोतिहारी मैं पर्यटकों के सुविधा के लिए विकास कार्य किए जाएंगे।
चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के माता सीता का भी मंदिर सीतामढ़ी में बन रहा है। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक योजनाएं बना रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तम पेयजल वातानुकूलित ठहराव स्थल शौचालय प्राथमिक चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं आदि का विस्तार किया जाएगा। जिसको लेकर भंगहा माई स्थान परिसर और महादेव मंदिर खैरटिया में कुल 15 करोड़ की राशि से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है।
इस मौके पर अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा मुखिया विनोद कुमार पांडे मंडल अध्यक्ष मैनेजर प्रसाद प्रमोद प्रसाद सुखदेव पाल पप्पू पांडे उदय कुमार ओझा रमेश पांडे भाजपा जिला प्रवक्ता संजय पांडे लोकेश शाही शशि भूषण श्रीवास्तव उपेंद्र प्रसाद उमेश शाह आदित्य कुमार सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here