विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
65 वाहिनी स.सी.बल बेतिया (शिविर बगहा) द्वारा कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत वान डेवलपमेंट संस्थान के सहयोग से ग्राम परसौनी, बखरी बाजार, घोड़ाघाट, डुमरिया टोला, गोबर्धना, मनचंगवा और बगही सखुआनी के स्थानीय कुल 200 बेरोजगार युवाओं हेतु आयोजित 15 दिवसीय सेना एवं सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ।

समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट महोदय ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर युवकों व युवतियों को बधाई दी तथा अपने संबोधन में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैने सीमावर्ती युवाओं में देशभक्ति की अदभुत भावना की अनुभूति की है इस प्रशिक्षण में आप सभी की उत्साहपूर्वक सहभागिता प्रमाणित करती है कि आप जब भी आवश्यकता पड़ेगी तो हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर सीमापार से होने वाले अपराधों को रोकने में हमारा सहयोग करेंगे, विशेष रूप से मैं इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवतियों के हौसले की प्रशंसा करता हूं जिन्होंने बढ़ चढ़कर न केवल इस प्रशिक्षण में भाग लिया बल्कि सफलतापूर्वक इसे पूरा भी किया।

तत्पश्चात श्रीमती अनीता भारती राजद नेता ने 65 वाहिनी द्वारा आयोजित कराए गए सेवा एवं सशस्त्र बलों में भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए वाहिनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों का उदाहरण दिया और कमांडेंट महोदय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए देश को सर्वप्रथम रखने की बात कही। इसी क्रम में श्री आशुतोष मल जिला परिषद सदस्य एवं श्री विजय महतो मुखिया ग्राम पंचायत परसौनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा क्षेत्र के विकास के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों, विशेषकर युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें जीविका अर्जन हेतु सक्षम बनाने की सराहना की तथा समय-समय पर सीमावर्ती नागरिकों हेतु आयोजित किये जाने वाले निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर, नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी-बचाओ, बेटी पढाओ, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान, सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, सीमावर्ती युवाओं हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम के दौरान किड्स डांस क्लासेस बनकटवा टोला सुगीभर और ग्राम पंचायत परसौनी की सांस्कृतिक टीमों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गईं। कमांडेंट महोदय एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षण में सहयोग करने वाले वन डेवलेपमेंट संस्थान के सदस्यों, चिकित्सकों, प्रशिक्षकों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में श्रीमति अनीता भारती, आर.जे.डी. नेता, श्री आशुतोष मल जिला परिषद सदस्य, श्री सुजल सिंह उपसभापति रामनगर, श्री बृजकिशोर महतो सरपंच ग्राम पंचायत परसौनी, श्री मुनीश प्रसाद सरपंच ग्राम पंचायत मनचंगवा, श्री गोपाल देवनाथ सरपंच ग्राम पंचायत बगही सखुआनी, श्री विजय महतो मुखिया ग्राम पंचायत परसौनी, श्री नीलकांत उप-कमांडेंट, प्रशिक्षणार्थी, स्थानीय ग्रामीण एवं 65 वाहिनी के अन्य जवान उपस्थित थे।






