65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने चलाया पौधारोपण अभियान

0
96

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन तथा वन विभाग के सहयोग से कुमारचिंनवा और खैरानी गाँव में भव्य पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पौधे रोपे गए। स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ उत्साहपूर्वक अभियान को सफल बनाया।

ग्रामीणों ने इस अवसर पर 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से हाल ही की घटना का उल्लेख किया गया, जब नदी के उफान के कारण खैरानी गाँव की एक गर्भवती महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पा रही थी। उस संकट की घड़ी में आरएचक्यू खैरानी, सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों ने तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला और अजन्मे शिशु की सुरक्षा सुनिश्चित की तथा उसे सुरक्षित अस्पताल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल को असाधारण और अनुकरणीय बताया।

ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की कि 65 बटालियन सशस्त्र सीमा बल द्वारा ऐसे परोपकारी एवं जनहितकारी कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली तथा पौधों को बचाने और संवर्धन का संकल्प दोहराते हुए अभियान का समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here