चकदहवा मार्ग पिछले 7 दिनों से पेड़ गिरने के कारण बाधित है

0
55

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

भारत नेपाल सीमा पर बसे दुर्गम क्षेत्र चकदहवा मार्ग पिछले सात दिनों से पेड़ गिरने के कारण बाधित है। जिससे इस इलाके मे बसे ग्रामीणों को भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह पेड़ वन सती माई स्थान और चकदहवा मार्ग पर सती स्थान के समीप गिरा है। जिसे वन विभाग द्वारा अबतक नहीं हटाया गया है। बतादे की इंडो नेपाल सीमा के इस दुर्गम क्षेत्र मे चार गाँव समेत एसएसबी कैंप अवस्थित है, जिसके आवागवन का यही एक मात्र कच्ची सड़क मार्ग है। यह मार्ग भी अपनी किस्मत पर रो रहा है। उबड़खाबड़ गड्डों भरे कच्चे रास्ते से होकर बगहा वाल्मीकिनगर स्थित रहुआ टोला मोड होते हुए चकदहवा तक पहुंचा जाता है। इसी मार्ग से होकर ग्रामीणों व एसएसबी कैंप के रसद वैगरह सामग्री ले जाई जाती है। हलाकि बाधित जगह के बगल से ड्राइवरशन बनाकर अस्थायी व्यवस्था की गईं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here