बाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चमेनिया मोड़ के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला तथा उन्हें इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज गति से आ रही थी और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी। पलटने के बाद कार के चारों पहिए ऊपर हो गए। वाहन की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पीड कितनी अधिक रही होगी। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।

गौरतलब है कि चमेनिया मोड़ एक अत्यंत खतरनाक और तीखा मोड़ है। बाहर से आने वाले वाहन चालकों को अक्सर इसका अंदाजा नहीं हो पाता, जिसके चलते यहां लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा यहां चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।