बगहा के पाडरखाप में मशाल जुलूस: सड़क व विद्यालय की मांग पर सैकड़ों ग्रामीण एकजुट

0
56

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसही पाडरखाप के वार्ड संख्या 02 और 03 में रविवार की रात सैकड़ों ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इस जुलूस का नेतृत्व बगहा विधानसभा प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने किया। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी गाँव के लोग सड़क और विद्यालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

बताया गया कि हाल ही में वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य द्वारा दिनेश अग्रवाल को सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा गया था। आवेदन में सड़क की जर्जर स्थिति और वार्ड 2 में विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध होने के बावजूद विद्यालय का संचालन अन्यत्र किए जाने की शिकायत दर्ज की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरसात के दिनों में सड़क पर चलना नामुमकिन हो जाता है, और बीमार को अस्पताल ले जाना किसी चुनौती से कम नहीं होता।

दिनेश अग्रवाल ने ग्रामीणों की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का आश्वासन देते हुए मशाल जुलूस का आयोजन किया। जुलूस के दौरान ग्रामीणों ने “अधिकार दो, जीने का अधिकार दो”, “चलने का अधिकार दो”, “पढ़ने का अधिकार दो” जैसे नारों से अपनी मांग बुलंद की। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पाडरखाप गाँव के बच्चों का भविष्य अंधकारमय ही रहेगा और क्या ग्रामीणों को सड़क पर चलने का अधिकार नहीं है?

इस शांतिपूर्ण जुलूस में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों की भारी भागीदारी रही। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क और विद्यालय की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पाडरखाप गाँव की ही नहीं, बल्कि पूरे बगहा विधानसभा की आवाज है, जो सत्ता और सिस्टम के खोखले दावों का पर्दाफाश करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here