घटना के बाद पति समेत ससुराल वाले घर छोड़ फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस।
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीरिसिया गांव में रविवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय विनीता देवी, पति मुन्ना राय के रूप में हुई है। घटना के बाद से पति सहित ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
मृतका के भाई पिपरडाढ़ी निवासी राजू राय और बहन सुभावती देवी ने आरोप लगाया कि विनीता की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व मुन्ना राय से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में सिकड़ी (आभूषण) की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। आरोप यह भी है कि शादी के इतने समय बाद भी संतान नहीं होने पर ससुराल वाले ताने देते थे। रविवार की रात इसी विवाद को लेकर विनीता के साथ मारपीट की गई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
मायके वालों का कहना है कि सोमवार की सुबह उन्हें पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि विनीता की मौत हो चुकी है। जब वे ससुराल पहुँचे तो विनीता का शव कमरे में पलंग पर पड़ा था और उसका पति सहित पूरा परिवार घर छोड़कर फरार था।इस मामले में थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
हालांकि, विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई है। अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।