, विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा प्रखंड-1 के कोलूहा पंचायत के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान से बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक चौतरवा एनएच मुख्य मार्ग से भैरोगंज बाजार व रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक वे वोट नहीं देंगे।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सड़क अब नाले की तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात में कीचड़ और जलजमाव से आवागमन दुश्वार हो जाता है। पैदल चलना तक कठिन हो गया है, जबकि वाहन चालक दुर्घटना के भय में रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास” का नारा देती है, लेकिन कोलूहा पंचायत उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां की हालत ऐसी है जैसे सड़क पार करना कारगिल युद्ध जैसी चुनौती हो। सवाल यह भी उठ रहा है कि यह लापरवाही स्थानीय विधायक की जिम्मेदारी है या फिर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का नतीजा। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण नहीं होगा, वे “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे के साथ चुनाव का बहिष्कार करेंगे।