विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया। शनिवार को बेतिया के शनिचरी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग छात्रा अचेत अवस्था में धान के खेत में पाई गई। बताया जाता है कि बच्ची, जो दसवीं कक्षा की छात्रा है, परीक्षा देकर विद्यालय से पगडंडी रास्ते से घर लौट रही थी। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर खेत में गिर पड़ी।
रास्ते से गुजर रहे अन्य विद्यार्थियों ने उसे देखा और तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से शनिचरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति की जांच पड़ताल की। वहीं बच्ची के परिजन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए तत्काल बेतिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इस बीच घटना को लेकर कुछ स्थानीय स्तर पर अफवाहें उड़ाई जाने लगीं। जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रेप या गैंगरेप जैसी आशंका फैलाए जाने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जबकि परिजनों ने स्पष्ट किया कि बच्ची पहले से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रही थी और इसी कारण वह अचानक बेहोश हो गई। उन्होंने कहा कि उनके मंतव्य जाने बिना इस तरह की अफवाह फैलाकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की गई।
शनिचरी थाना पुलिस ने भी बच्ची को योगापटी अस्पताल ले जाकर चिकित्सकीय जांच कराई तथा डॉक्टरों से परामर्श लिया। जांच के बाद किसी भी तरह की आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। जल्द ही ऐसे लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।