नवलपुर में DJ बजाने पर कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार

0
73

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

नवलपुर हाई स्कूल मैदान में शनिवार की रात डीजे बजाकर नाच-गान किए जाने की सूचना नवलपुर थाना को मिली। सूचना मिलते ही नवलपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पुष्टि की। बताया जाता है कि मैदान में कुछ युवक एवं आयोजक डीजे पर अश्लील गाने बजाकर नाच-गान कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल आयोजकों को चेतावनी देते हुए डीजे बंद करने का निर्देश दिया और इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी।

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मौके से डीजे सेट को जब्त कर लिया। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाने बजाकर नाच-गान करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके से दो आरोपित युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा के मौके पर प्रशासन की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पूजा समितियों को लाइसेंस देते समय यह शर्त रखी गई है कि कहीं भी डीजे नहीं बजाया जाएगा। इसके बावजूद कुछ लोग नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने आम जनता और पूजा समितियों से अपील की है कि प्रशासन द्वारा तय नियमों और शर्तों का सख्ती से पालन करें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्थान पर डीजे बजता पाया गया, तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here