विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
65 वाहिनी स.सी.बल बेतिया (शिविर बगहा) द्वारा कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में एवं निरीक्षक थांग जोशेप के अगुवाई में नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सेना एवं सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु दो सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 15 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक वन डेवलपमेंट फाउंडेशन रामनगर की सहयोग से आयोजित किया जा रहा है l इस कार्यक्रम में ग्राम परसौनी, डूंगरी, नौतनवा, बखरी-बाजार, घोड़ाघाट, मटेरिया, महुआ, सोनबरसा, बनकटवा, गोबर्धना, पचरुकिया खैरानी, मनचंगवा और बगही सखुआनी के बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए सेना एवं सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा महिलाओं के लिए 800 मीटर, पुरुषों के लिए 1600 मीटर की दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय युवा एवं युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया l