रमेश ठाकुर – बेतिया पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 28-09-2025
दिनांक 28 सितम्बर 2025 को नगर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन पश्चिम चंपारण बेतिया की अध्यक्षता में सदर-1 अनुमंडल बेतिया एवं नरकटियागंज अनुमंडल की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025, दुर्गा पूजा और विधि-व्यवस्था से जुड़े अहम विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पूजा पंडाल में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। सभी थानाध्यक्षों को इसे सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
साथ ही, उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करने पर जोर दिया।

प्रतिमा विसर्जन को लेकर एसपी ने कहा कि सभी विसर्जन एनजीटी के गाइडलाइन के तहत कृत्रिम तालाबों में कराए जाएं। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इसकी विशेष निगरानी करने और पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके अलावा, सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने और वहां लगातार निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होनी चाहिए, इसके लिए हर स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, पुलिस अंचल निरीक्षक सदर, मैनाटांड़ एवं शिकारपुर, सहित दोनों अनुमंडलों के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने भरोसा जताया कि निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाएगा और जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखा जाएगा।