वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
नौरंगिया पुलिस इन दिनों शराबियों के खिलाफ सख्त एक्शन मूड मे दिखने लगी है। गत दिनों दो शराबियों को हो हल्ला करते देख पकडकर जेल की हवा खिलाई थी,तो शनिवार को भी एक शराबी व्यक्ति को पकडकर जेल की हवा खिला दी है। थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया की एसआई प्रिया कुमारी मदनपुर स्थित उत्पाद चेकपॉइंट पर एएलटीएफ के साथ संयुक्त वाहन जाँच अभियान चला रही थी तभी उत्तरप्रदेश बॉर्डर के तरफ से एक व्यक्ति शराब के नशे मे बडबडता हुआ आता दिखा लेकिन पुलिस कर्मियों पर नज़र पड़ते ही वह भागने लगा जिसे सहयोगी कर्मियों की मदद से उसे पकड़ कर जांच की तो उसके शराब पीने की पष्टि हुई। पकड़ाया व्यक्ति पटखोली थाना नारायणापुर निवासी 35 वर्षीय विदेशी सहनी के रूप मे हुई है।बतादे की बिहार मे शराब पर पूर्ण पाबंदी लगी हुई है। इसके बेचने, बनाने, परिवहन करने समेत इसके सेवन पर रोक लगी हुई है। पकड़े जाने पर बिहार मध्येनिषेध के तहत दोषी होंगे।