त्योहार एवं चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, दंगा नियंत्रण टीम का गठन

0
53

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार आगामी पर्व-त्योहार दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ महापर्व एवं विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ रखने हेतु विशेष तैयारी की गई है। इसी क्रम में आपातकालीन स्थिति से निपटने और त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से दंगा नियंत्रण टीम का गठन किया गया है। इस टीम का अभ्यास पुलिस केंद्र बेतिया स्थित मैदान में मॉक ड्रिल के माध्यम से कराया गया, जिसमें पदाधिकारियों एवं जवानों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, दंगा या विधि-व्यवस्था भंग होने की स्थिति में तत्परता से प्रतिक्रिया देने का प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम को हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, चेस्ट गार्ड, लाठी एवं टियर गैस जैसे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है। यह दल 24×7 सक्रिय रहेगा और किसी भी आपातकालीन स्थिति में अविलंब घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित करने का कार्य करेगा। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए यह पहल की गई है, ताकि पर्व-त्योहार एवं चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here