दुर्गा पूजा में शांति व सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया , दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पश्चिम चंपारण बेतिया के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने रविवार को स्वयं बेतिया शहर के विभिन्न पूजा पंडालों एवं प्रमुख स्थलों का मोटरसाइकिल से परिभ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, विधि-व्यवस्था की स्थिति तथा भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। परिभ्रमण के क्रम में एसपी ने अधिकारियों व जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा 2025 को हर हाल में शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहनी चाहिए।एसपी शौर्य सुमन ने विशेष रूप से बल दिया कि शहर में संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गश्ती दल लगातार सक्रिय रहें और किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण करने के लिए तैयार रहें। आमजन के बीच पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से जहां अपराध पर अंकुश लगेगा वहीं श्रद्धालुओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इस परिभ्रमण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 सहित कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा प्रबंधन की रूपरेखा से अवगत कराया।

एसपी ने सभी पदाधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक का यह परिभ्रमण संदेश देता है कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि दुर्गा पूजा का पर्व जिले में शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ संपन्न हो।