कक्षा 12 की छात्रा श्वेता मिश्रा बनी 01 दिन की महिला थानाध्यक्ष

0
117

मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत बनाया गया श्वेता मिश्रा को थाना अध्यक्ष

J.P. इण्टरनेशनल स्कूल सुजानगंज की छात्रा है श्वेता मिश्रा

उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जौनपुर! उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जेपी इण्टरनेशनल स्कूल सुजानगंज कक्षा 12 वीं की छात्रा श्वेता मिश्रा को थाना सुजानगंज का एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया । थानाध्यक्ष बनकर श्वेता मिश्रा द्वारा थाने पर उपस्थित होकर जनसुनवाई किया गया, तथा आवेदक 1.दीपक पुत्र साहबलाल निवासी निधिपट्टी थाना फत्तनपुर जिला प्रतापगढ़ 2.बबना देवी पत्नी सभाजीत निवासी बरपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर 3.रामआसरे पुत्र इन्द्रजीत निवासी खेमपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर के प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच/आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया गया ।
तत्पश्चात छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, FIR पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधान तथा 1090, 1930 व 112,1098,108,181, डायल सेवा की जानकारी दी गयी। आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं छात्राएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती हैं। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा एम्बुलेंस सेवा-1098, चाइल्ड लाइन-108, स्वास्थ्य सेवा-102, गर्भवती महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here