बेतिया पुलिस की सराहनीय पहल : पर्वों पर निःशुल्क बस सेवा शुरू

0
338

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया। आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ महापर्व को लेकर बेतिया पुलिस ने जिला वासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अनोखी पहल की है। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार “सुरक्षित सफर सुविधा” के तहत निःशुल्क बस सेवा शुरू की गई है, जिससे पर्वों के दौरान देर रात यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। यह सेवा प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। बसें बेतिया रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर बस स्टैंड, आईटीआई चौक, चेक पोस्ट, सोवा बाबू चौक, राजदेवड़ी, तीन लालटेन चौक होते हुए समाहरणालय चौक एवं अन्य सुरक्षित गंतव्य तक लोगों को पहुंचाएंगी। इस बस सेवा में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करेंगे।

बेतिया पुलिस का कहना है कि पर्वों के अवसर पर लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है और कई बार देर रात स्टेशन या बस स्टैंड पर यात्रियों को असुविधा व असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निःशुल्क बस सेवा शुरू की गई है, ताकि लोग निश्चिंत होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन और पूरी बेतिया पुलिस टीम की इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि इस कदम से आम नागरिकों को न सिर्फ सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता भी मजबूत होगा। त्योहारों के मौके पर शुरू की गई यह निःशुल्क बस सेवा जिले के लिए एक अनुकरणीय पहल मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here