विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा द्वारा स्थानीय पी.एच.सी. बगहा के सहयोग से श्री नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट महोदय के मार्गदर्शन में बल कार्मिकों के परिजनों हेतु नि:शुल्क स्त्री परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम कमांडेंट महोदय ने बल कार्मिकों के परिवारों से डॉक्टर ज्योति पी.एच.सी. बगहा से जोरदार तालियों के बीच परिचित कराते हुए डॉक्टर महोदया का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत-सम्मान किया और सभी बल कार्मिकों के परिजनों से इस आयोजन का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।

इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर महोदया एवं उनके साथ आए कुल 07 चिकित्सकीय सदस्यों द्वारा कुल 50 से भी अधिक बल कार्मिकों के परिजनों की स्वास्थ्य जांच एवं काउंसलिंग की गई। इस अवसर पर डॉक्टर महोदया ने इस कार्यक्रम को एक अच्छा अनुभव बताया तथा सरकार द्वारा संचालित स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार जैसे कार्यक्रमों हेतु यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बल कार्मिकों के परिजनों ने भी इस कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की।