विजय कुमार शर्मा बगहा / रमेश ठाकुर रामनगर पश्चिम चंपारण, बिहार
महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण – मोतिहारी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी जी की ऐतिहासिक रैली एवं जनसंवाद में बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और कई दर्जन गाड़ियों के साथ भाग लिया। प्रियंका गांधी जी ने अपने संबोधन में बिहार की महिलाओं से देशहित में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि “आज की महिला जागरूक है, वह किसी भी दल या नेता के बहकावे में नहीं आएगी।”
इस अवसर पर मंजूबाला पाठक ने कहा कि—
“चंपारण की धरती से उठी यह पुकार स्पष्ट है कि महिला शक्ति अब बदलाव की धारा को दिशा देगी। कांग्रेस की विचारधारा ही देश और समाज के लिए सुरक्षित विकल्प है।”
मंजूबाला पाठक ने कांग्रेस संगठन के प्रति अपने समर्पण को दोहराते हुए कहा कि वे निरंतर नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही हैं।इसके साथ ही उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से वे लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और गरीबों की सेवा के कार्य कर रही हैं और समाज सेवा ही उनके जीवन का संकल्प है।