विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
मधुबनी, बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर बताया कि गंडक पार के सभी प्रखंडों मधुबनी,पिपरासी, भितहा और ठकरहा में नवरात्र में चारों तरफ मां दुर्गा की पूजा आराधना से माहौल भक्तिमय हो गया है। देवी मंदिरों में मां दुर्गा के जयकारे गूंज रहे हैं। श्रद्धालु मां दुर्गा के चरणों में नारियल चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं।लगभग हर मंदिर में सुबह से शाम तक मां दुर्गा का जयकारा लगता रहा ।इसके साथ ही घरों में कलश रखकर 9 दिन तक उपवास रख कर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। सुबह शाम आरती में पूरा परिवार एक साथ नाचते गाते शामिल होते हैं, जिससे आरती के समय पूरा माहौल भक्तिमय हो जा रहा है। लगभग हर गांव और चौक-चौराहों पर लोग दुर्गा पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।