विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा, नगर परिषद बगहा के तत्वावधान में शनिवार को प्रातः 11 बजे से नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नगर परिषद क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों, स्वच्छता साथियों, सुपरवाइजरों एवं कर्मियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय सभापति/उप सभापति द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षदगण की उपस्थिति भी अपेक्षित है। शिविर संचालन हेतु नगर परिषद द्वारा जिन अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को नामित किया गया है, उनमें शामिल हैं — डॉ. बालेश्वर, जय प्रकाश त्यागी, अबू रेहान, मोहम्मद समसाद (LT), डेजी कुमारी, रमेश रंजन एवं रामचंद्र प्रसाद।उपाधीक्षक ने निर्देश दिया है कि सभी सुपरवाइजर एवं स्वच्छता साथी अपने-अपने वार्ड के सफाई कर्मियों को शिविर में उपस्थित कराकर इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।