बगहा में हेमराज जादूगर का धमाकेदार शो शुरू

0
270

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। क्या आपने हेमराज जादूगर का कमाल नहीं देखा? अगर नहीं, तो मौका अभी है। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के पूर्व में संचालित कमला टॉकीज हॉल में हेमराज जादूगर का शो आज से भव्य अंदाज में शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व बगहा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह और स्थानीय क्षेत्र के चर्चित शख्सियत ‘बिहारी टार्जन’ के नाम से देश-विदेश तक नाम से जाने माने वाले मशहूर राजा यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। शो के पहले दिन हॉल खचाखच भरा रहा। जादूगर हेमराज ने मंच पर आते ही अपनी करामाती कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पलक झपकते ही चीजों का गायब हो जाना, असंभव लगने वाले खेलों का जीवंत प्रदर्शन और रहस्य से भरे जादुई प्रयोग देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। तालियों और सीटियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर उपस्थित जयेश मंगल सिंह ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से नगरवासियों को मनोरंजन के साथ-साथ एक नई ऊर्जा मिलती है। वहीं, राजा यादव ने कहा कि हेमराज जादूगर की प्रस्तुति स्थानीय लोगों के लिए एक यादगार अनुभव होगी।बताया गया है कि यह जादुई शो कई दिनों तक प्रतिदिन शाम को आयोजित होगा, जिसमें दर्शकों के लिए नए-नए प्रयोग पेश किए जाएंगे। आयोजकों ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार के साथ इस अनोखे कार्यक्रम का हिस्सा बनें और जादू की अद्भुत दुनिया का आनंद उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here