विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के नेतृत्व में सदर-2 अनुमंडल क्षेत्र की समीक्षात्मक बैठक बैरिया थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025, दुर्गा पूजा एवं विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में डीजे का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा और इसका पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने तथा उनके विरुद्ध समय पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) की गाइडलाइन के अनुसार कृत्रिम तालाबों में ही कराया जाए, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।