गर्भ निरोधक दिवस पर मझौलिया में आशा दिवस का आयोजन।

0
70

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में शुक्रवार को आशा दिवस मनाया गया, जिसमे गर्भ निरोधक विधियों और परिवार नियोजन के बारे में आशा कार्यकर्ता और फेसिलेटर को प्रशिक्षण दिया गया।जिला से आये आशा प्रोग्रामर रविरंजन कुमार ने विश्व गर्भनिरोधक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि परिवार नियोजन के अनेक उपाय जो मन भावे, वो करे उपाय। लेखापाल सह प्रभारी बीसीएम राहुल कुमार झा ने अश्वनी पोर्टल पर डाटा अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि हर गर्भावस्था वांछित हो1 सके।इसके पूर्व जागरूकता के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने श्रृंखलाबद्ध होकर एक रैली निकाली।जिसमे बैनर पर पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण से संबंधित स्लोगन अंकित था।मौके पर प्रभारी डॉ. अनुपम प्रसाद, हेल्थ मैनेजर शकील अहमद, आशा फेशिलेटर सजदा खानम,नाजमा खातून, संध्या कुमारीं, चंदा देवी, आशा कार्यकर्ता दुर्गा देवी, कनक कुमारीं, कांति देवी, आफताब बेगम, जुबैदा खातून, शीला देवी,ममता देवी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here