मंजूबाला पाठक की पहल, नरकटियागंज में जनसंपर्क की शुरुआत

0
116

रमेश ठाकुर – नरकटियागंज पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 25-09-2025

बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक 25 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी। इस दौरान वे विभिन्न पंचायतों और गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगी, उनकी समस्याएं सुनेंगी और कांग्रेस की “घर-घर अधिकार योजना” सहित अन्य योजनाओं से उन्हें अवगत कराएंगी।

25 सितंबर को मंजूबाला पाठक परिवारजनों और स्थानीय जनों से मिलेंगी, ट्रस्ट के कार्यों की समीक्षा करेंगी तथा घर-घर अधिकार योजना के लाभ बतायेंगी। इसके साथ ही वे 26 सितंबर को मोतिहारी में होने वाली प्रियंका गांधी की रैली में लोगों को आमंत्रित भी करेंगी।

26 सितंबर को नरकटियागंज से सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले में वे मोतिहारी रवाना होंगी और प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में शामिल होंगी।

27 से 30 सितंबर तक उनका दौरा ग्रामीण इलाकों में रहेगा। 27 तारीख को वे लाकड़ सिसई पंचायत, बेलवा, बभनटोली, मधुबनी आदि क्षेत्रों में जाएंगी।
28 सितंबर को व्यासपुर, मलाही टोला, तेलपुर, बनकटवा और बड़हरवा में जनसंवाद करेंगी।
29 सितंबर को जयमंगलापुर, सोपवा, राजपुर, जुड़ी मियां टोला, हरदिया और शिकारपुर में युवाओं व महिलाओं से संवाद करेंगी।
30 सितंबर को थरुहट, जमुनिया, गौनाहा टोला और बेलवा पंचायत के गांवों का दौरा करेंगी और कृषि व आजीविका के मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

1 अक्टूबर को अख्वा जमुनिया, मुसहरवा, कटहरी, साथी और पिपराही आदि ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेंगी और जनसंवाद करेंगी।
2 अक्टूबर को रोवारी, रामपुरवा, मनवा परसी, बढ़निहार, सिरसिया और छरियारी क्षेत्रों का दौरा करेंगी।
3 अक्टूबर को नरकटियागंज शहरी क्षेत्र के वार्ड प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी और शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगी।
4 अक्टूबर को अजुवा, सुगौली, शेरावा, मुड़ली, पिपरा, धनकुटवा और कर्महवा गांवों का भ्रमण करेंगी।

5 अक्टूबर को वे देवराज क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगी। इसके बाद समीक्षा बैठक होगी और अगले सप्ताह पुनः नरकटियागंज विधानसभा का भ्रमण कार्यक्रम तय किया गया है।

स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस व्यापक दौरे से कांग्रेस को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी और जनता की समस्याओं को उठाने का एक नया मंच तैयार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here