पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित – नैतिक जागरण मंच

0
155

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। भारत के महान जनसंघी, राष्ट्रवादी, समाजसेवी एवं देशभक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्थानीय 21वीं वाहिनी परिसर में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बगहा विधानसभा पर्यवेक्षक कामतानाथ, 21वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर संबि राउत तथा नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के समन्वयक माधवेंद्र पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने उनके विचारों एवं दर्शन को याद करते हुए कहा कि उपाध्याय जी ने हमेशा एकात्म मानववाद की अवधारणा प्रस्तुत कर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। उनका जीवन सादगी, राष्ट्रप्रेम और समाजहित की भावना का जीवंत उदाहरण रहा।

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत परिसर में धूप, सुपारी और गोल्ड मोहर सहित कई छायादार व उपयोगी पौधे लगाए गए। वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ वातावरण देने की जिम्मेदारी भी है। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने संकल्प लिया कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज और राष्ट्रहित में सतत कार्य करेंगे तथा अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन का स्वरूप देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here