आंगनबाड़ी के केंद्र 02 बच्चों के बीच बाटी जा रही एक्सपायरी दूध को लेकर ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया

0
286

बाल्मिकीनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर पंचायत क्षेत्र के केंद्र संख्या 2 पर बांटे गए एक्सपायरी दूध को स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने लापरवाही बताते हुए इससे जुड़े सेविका व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि वाल्मीकिनगर पंचायत क्षेत्र के केंद्र संख्या 2 पर एक्सपायरी दूध वितरण का मामला सामने आया तो अभिभावकों ने सेविका से शिकायत की। अभिभावकों ने बताया था कि उसके बच्चे को उपलब्ध कराए गए दूध का पैकेट एक्सपायरी है, जिसके बाद अभिभावकों में व स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य केशव थापा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटे गए एक्सपायरी दूध पैकेट के मामले में जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें।
इस तरह की लापरवाही से कई अबोध बच्चों की जान जा सकती थी। ग्रामीणों ने बताया कि संयोग से कुछ अभिभावक ने दूध की एक्सपायरी डेट चेक कर लिया था।

पोषक क्षेत्र के बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए दूध पर अगस्त 2025 की एक्सपायरी डेट अंकित है। अभिभावक ने सवाल उठाया कि अगर बच्चे को कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? अभिभावकों ने एक्सपायरी दूध वितरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।सीडीपीओ ने बताया मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चों के परिजनों ने बताया कि यह बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। आईसीडीएस विभाग में घोर लापरवाही की जा रही है। अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन करेंगे।बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव 
एक्सपायरी मिल्क पाउडर या दूध का सेवन करने से बच्चों को फूड पॉइजनिंग जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here