शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण
बगह दो प्रखंड परिसर में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के निर्देश पर गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था। शिविर में डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिसमें बिजली बिल में सुधार,नया विद्युत कनेक्शन और अन्य आदि से संबधित आवेदन किया गया इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा मुफ्त 125 यूनिट के बारे लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। बगहा के कनीय विद्युत अभियंता शशि भूषण ने बताया कि शिविर में विद्युत उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में आवेदन जमा किए। आवेदनों के आधार उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया एवं त्वरित समाधान भी शिविर के माध्यम से किया गया। इस मौके पर शिविर में कार्यपालक सहायक कृष्णा कुमार, जूनियन लाइन मैन मो.सादिक, बिजली कर्मी संजय साह, संजय गोड़ सहित विद्युत विभाग के कई कर्मचारी मौजूद थे।