बिजली उपभोक्ताओं के लिए किया जायेगा समाधान शिविर का आयोजन।

0
349

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। विद्युत विभाग बगहा की ओर से जानकारी दी गई है कि कल अनुमंडल के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर विशेष बिजली समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आम उपभोक्ता बिजली से संबंधित अपनी हर समस्या—जैसे मीटर रीडिंग की गड़बड़ी, गलत बिलिंग, ट्रांसफार्मर की खराबी, तार-जर्जर होने की समस्या, नए कनेक्शन की मांग, पुराने बकाया की जानकारी और भुगतान सुविधा—के लिए आवेदन दर्ज करा सकेंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी भी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें। शिविर में तकनीकी टीम भी मौजूद रहेगी, जो मौके पर बिजली संबंधी शिकायतों को सुनने और समाधान की प्रक्रिया शुरू करने का काम करेगी। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर शिविर में पहुँचकर अपनी समस्याएँ दर्ज कराएँ और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here