गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगज । सशक्त नारी कार्यक्रम के तहत मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तारिक इब्राहिम के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन दिप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तारिक इब्राहिम प्रखण्ड प्रमुख वाजिद अली ने किया कैम्प में पहुचे सैकड़ो मरीजो का चिकित्सको के द्वारा जांच कर निशुल्क दवा दी गयी । इस मौके पर डॉक्टर असरफ अली , अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ,प्रखण्ड प्रमुख वाजिद अली सहित आठ लोगो ने रक्त दान किया इस रक्त दान से बहुत मरीज के जान बचाकर जीवन दान किया जा सकता है खून के कमी के कारण मरने वाले मरीज को रक्तदान की खून से बचाया जा सकता है लोगो की मानना है । कि रक्तदान जैसा कोई दान नही है रक्त दान महादान के रूप में देखा जाता है ।इस मौके पर जदयू के प्रवक्ता ब्रजकिशोर सिंह अमरेंद्र कुमार बारी , अशोक कुमार पटेल पँचायत समिति सदस्य उपेंद्र प्रसाद राज कुमार प्रसाद कार्यालय सहायक रंजन कुमार एकाउंटेंट मुकेश ओझा , ए एन उमा कुमारी , प्रतिमा कुमारी ,आशा फ़सलेटर सिमा देवी स्वास्थ्य समिति प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार , आशा प्रबन्धक सुनील कुमार सहित सभी स्वस्थ्य कर्मी एवं राजनीतिक कार्यकर्ता थे ।