रामनगर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

0
158

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

रामनगर, 24 सितम्बर। 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया के कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में बुधवार को ग्राम डुमरी में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर, महिलाओं के लिए काउंसलिंग तथा कुमार फाउंडेशन के सहयोग से पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में डुमरी, बगही और नौतनवा पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मिथिलेश कुमार और डॉ. बी.के. रॉय ने महिलाओं में आमतौर पर होने वाले रोगों, उनके लक्षणों और समय पर उपचार की जानकारी दी। पशु चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए ग्रामीणों को पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया।

द्वितीय कमान अधिकारी श्री कोजा राम लोमरोड़ ने उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीण महिलाओं का स्वागत कर कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को लेकर कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में ब्रेस्ट कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर जैसे रोगों से बचाव हेतु यह अभियान चलाया गया है।

इसी क्रम में ग्राम नारायणगढ़ (हरनाटांड़) में उप-कमांडेंट श्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वाहिनी के कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान बी.ई.ओ. रामनगर श्री कुंदन कुमार, एस.एच.ओ. गोवर्धना थाना श्री रमन कुमार, प्राचार्य श्री भूपेंद्र कुमार, सरपंच श्री गोपाल देवनाथ, श्री मुनीष प्रसाद, मुखिया श्रीमती सीमा देवी, बी.डी.सी. सदस्य श्री तीरथ नारायण खत्री, वार्ड सदस्य श्री देवेंद्र कुमार चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here