शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हर सपना सच हो सकता है।कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मझौलिया नानो सती रोड स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने छात्रों को शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि ज्ञान ही शक्ति है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हर सपना सच हो सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अनुशासन संस्कार और समय पालन पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले गुरुजनों के प्रति छात्रों को समर्पित भाव से विद्या ग्रहण करनी चाहिए।
नगर पार्षद नगर निगम बेतिया रोहित कुमार सिकारिया ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ो और आगे बढ़ो। किताब से दोस्ती सफलता की पहली सीढ़ी है। मेहनत अनुशासन और ईमानदारी से किया गया विद्या अध्ययन लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होता है। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा का केवल एक ही उद्देश्य होता है विद्यार्थियों को शारीरिक मानसिक और बौद्धिक रूप से परिपूर्ण बनाना होता है।
इस अवसर पर देवेंद्र कुशवाहा महेश बरनवाल जयप्रकाश पासवान गुड्डू कुमार अंजिता कुमारी रानी बेगम आशिया प्रवीण शहजादी बेगम नाजिया प्रवीण मनीष कुमार आदि शिक्षकों सहित विद्यालय के सभी छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।
कॉपी और कलम पाकर छात्र-छात्राओं में हर्ष देखा गया।