बगहा में जन सुराज पार्टी के रोड शो में गूंजा बिहार में बदलाव चाहिए, रोजी रोजगारचाहिए – स्मिता चौरसिया

0
255

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। जन सुराज पार्टी ने मंगलवार को बगहा विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो निकालकर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। रोड शो की शुरुआत प्रखंड बगहा एक के इंग्लिशिया सीमा क्षेत्र से हुई और करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए काफिला पटखौली-मलकौली होते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल तक पहुँचा। इस दौरान संभावित प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने जनता से सीधा संवाद किया और कहा कि बिहार में अब बदलाव जरूरी है। सभी ने एक सुर में नारा लगाया बिहार में बदलाव चाहिए, रोज़ी-रोज़गार चाहिए, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी खत्म होना चाहिए।

शाम को प्रेस वार्ता में पार्टी की महिला महासचिव व बगहा की भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया ने कहा कि विगत 30 वर्षों से सत्ता में रहे नेताओं ने केवल संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने प्रशांत किशोर के द्वारा एनडीए नेताओं पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अशोक चौधरी और सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ तथ्यों सहित खुलासे किए।स्मिता ने घोषणा की कि यदि जन सुराज की सरकार बनती है तो किसानों और मनरेगा मजदूरों के लिए विशेष व्यवस्था होगी, पलायन रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर उद्योग लगाए जाएंगे और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को दो हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

पार्टी के नेता एवं भावी उम्मीदवार कामरान अजीज ने कहा कि सरकार चाहे जितने प्रयास कर ले, जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले को दी गई योजनाओं को उन्होंने जन सुराज की पहल का परिणाम बताया। रोड शो में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी से माहौल उत्साहपूर्ण रहा। जनसैलाब ने साफ संकेत दिया कि बिहार की राजनीति में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here