रमेश ठाकुर – नरकटियागंज पश्चिम चंपारण
दिनांक:- 24-09-2025
शिकारपुर थाना क्षेत्र के चर्चित कांड संख्या 924/25, दिनांक 19 सितंबर 2025 के नामजद अभियुक्त कामेश्वर कुमार उर्फ छोटू दुबे ने मंगलवार को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर बीएनएस की धारा 103(1), 238(3)(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी और उसके छिपने के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। बढ़ते पुलिस दबाव के कारण अंततः उसने न्यायालय का रुख किया और आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण के बाद माननीय न्यायालय ने कामेश्वर कुमार उर्फ छोटू दुबे को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इधर, पुलिस ने बताया कि मामले की गहन पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जा सके। आत्मसमर्पण के बाद स्थानीय स्तर पर इस घटना की चर्चा तेज हो गई है और लोग पुलिस की आगे की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।