अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बनकट मुसहरी, वार्ड संख्या–2 में बीती रात भीषण अगलगी की घटना घटी। जानकारी के अनुसार जलील मियां के तीन झोपड़ीनुमा घरों में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच अग्निशामक दल को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सभी घर जलकर राख हो चुके थे।
अगलगी की इस घटना में घर में रखे बर्तन, कपड़े, अनाज व जरूरी सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। वहीं दुखद पहलू यह रहा कि आग की चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस हादसे में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद से जलील मियां और उनका परिवार गहरे सदमे में है और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब राहत और मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।