बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने टहल रहे युवक को मेरी गली, गंभीर हालत में किया गया रेफर

0
76

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सीवान जिले के महादेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन्दुसार बाइपास पर बुधवार की देर शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रंजन कुमार कुशवाहा टहल रहे थे तभी अचानक अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश पहुँचे और उन पर गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही महादेवा थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जाएगी। फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जताई जा रही है। इस गोलीकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इसे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here